नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को इंदौर दौरे पर हैं। लेकिन पीएम के इस दौरे पर खुफिया एजेंसियों ने पीएम मोदी पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। खबर है कि आतंकवादी महिला का वेश धारण कर में कार्यक्रम स्थल में घुसकर हमला कर सकते हैं। हमले की आशंका के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु के प्रवचन में शामिल होंगे। पीएम मोदी यहां तकरीबन 30 मिनट तक रुकेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात करेंगे और सैफी नगर स्थित मस्जिद में भी जाएंगे और यहीं पर वह संबोधन भी करेंगे।
वहीं पीएम मोदी पर आतंकी हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। आतंकी हमले के अलर्ट के मद्देनजर इंदौर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पीएम मोदी की इंदौर यात्रा के पहले आतंकी हमले की आशंका के चलते भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने कार्यक्रम को दौरान एंट्री गेट और शहर के तमाम रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही जिस पंडाल में कार्यक्रम होगा वहां जर्मन टेक्नोलॉजी से लैस 125 कैमरे लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आने और जाने के समय कुल 20 मिनट के लिए इंदौर नो फ्लाइंग जोन होगा।