इंडोनेशिया में भूकंप से भारी तबाही, अबतक 82 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Please Share

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप में भूकंप का एक तगड़ा झटका महसूस किया गया, जिसमें कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है। भूकंप से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है।

इंडोनेशिया में भूकंप से भारी तबाही, अबतक 82 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल 2 Hello Uttarakhand News »

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई थी। इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची। इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है। बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल लोम्बोक में भी 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस भूकंप में 1,000 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप के झटके बाली द्वीप के निकट तक महसूस किए गए, हालांकि इस पर्यटन स्थल पर क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

You May Also Like