देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, इनके परिवारजनों के स्टिंग के वीडियो उनके पास है और साथ ही भ्रष्ट अधिकारीयों के विडियो भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि, यह सभी वीडियो उनको हाल ही हुए स्टिंग करने वालों ने उन्हें भेजे हैं। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि, उनके पास ऑडियो की तो कॉपी है लेकिन क्योंकि उसका प्रमाण स्टिंग करने वालों के पास ही है इसलिए वही इसको सार्वजनिक भी करेंगे।
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, सकरार लोकायुक्त का गठन नहीं करना ही नहीं चाहती है। साथ ही कहा कि, स्टिंग मामले में किसी को भी जेल में डाल दिया गया किंतु यदि लोकायुक्त होता तो यह सारे सबूत और शिकायत लोकायुक्त के पास जाता। उन्होंने कहा कि सरकार खुद नहीं चाहती कि वह लोकायुक्त के आने से आए दिन किसी न किसी परेशानी में फंसे हैं इसलिए वह लोकायुक्त का गठन नहीं चाहते हैं।