जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 6 जैश-ए-मुहम्मद (जेएएम) के आतंकियों को मार गिराया है। सोमवार सुबह सेना को कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है।
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने का ऑपरेशन लगातार जारी है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों से हथियारों और गोला-बारूद की वसूली से संकेत मिलता है कि उन्होंने एक फिदाइन हमले की योजना बनाई थी।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार जम्मू और कश्मीर के दुलन्जा-उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। अभी बीते शुक्रवार ही यहां पर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर उल्लंघन किया था जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इससे पहले भी बीते साल जून में भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में 48 घंटे में दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर दिया था।