स्व सुंदरलाल बहुगुणा के अवतरण दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस घोषणा करे भारत व उत्तराखंड सरकार

Please Share
नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
टिहरी गढ़वाल: पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का अवसान एक युग के समाप्त होने जैसा है। उनके द्वारा चलाया गया चिपको आंदोलन पूरे विश्व में पेड़ों को बचाने हेतु एक मुहीम बन गयी थी।
आज थौलधार से विज्ञान ब्लॉक समन्वयक राजेश चमोली द्वारा जनपद टिहरी के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर स्व बहुगुणा को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही सभी शिक्षकों ने कहा की विश्व पर्यावरण के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव मानव जीवन को प्रेरणा देते रहंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 53 मरीज़ों की मौत, 3050 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 6173

वर्चुवल मीटिंग में चमोली ने कहा कि पूरा विश्व एक वृक्ष है, जिसमे प्राणवायु के लिए स्व सुन्दर लाल बहुगुणा ने जीवन भर पूरे विश्व को जागरूक किया। क्यों न स्व बहुगुणा के अवतरण दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार घोषणा करे। जिसमे सभी शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी राज्य ओर केंद्र की सरकार ऐसा कर दे तो उस महान हिमालय पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वंही चमोली ने कहा कि विश्व धरोहर स्वo सुंदर लाल बहुगुणा के जन्म दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस के रूप में मनाया जाय।
राजेश चमोली द्वारा ऑनलाइन बैठक में राजेश चमोली, मनोज बहुगुणा, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, प्रदीप रावत, अशोक बडोनी, रश्मि, सूर्यकांत तिवाड़ी, नरेंद्र तिवाड़ी, तेजेन्द्र जायडा, मंजू रमोला, विमल, प्रमोद डोभाल, उस्मान अहमद, जितेंद्र विष्ट व रजनीश नौटियाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे बागेश्वर, पीपीई किट पहनकर किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण

 

You May Also Like