थिंपू: प्रधानमंत्री दो दिन की भूटान यात्रा पर शनिवार को राजधानी थिंपू पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में भी RuPay कार्ड की शुरुआत की। इससे पहले पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने Plaque of the Ground Station for South Asian Satellite प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने मिलकर भारत-भूटान हाइड्रोपावर कॉऑपरेशन के पांच दशक पूरे होने के मौके पर एक स्टाम्प रिलीज किया। भारत और भूटान के बीच पांच अहम समझौते हुए हैं। डोकलाम विवाद के दौरान भारत मज़बूती के साथ भूटान के साथ खड़ा हो गया था।
Bhutan: 5 Memoranda of Understanding (MoU) signed between India & Bhutan at Simtokha Dzong, in presence of Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister of Bhutan (Dr.) Lotay Tshering pic.twitter.com/sRJIjb6h8H
— ANI (@ANI) August 17, 2019
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- 130 करोड़ भारतीयों के दिलों में भूटान की खास जगह है। मुझे खुशी है कि मैं दूसरे कार्यकाल में भी यहां पहुंचा। भला भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी कौन नहीं चाहेगा। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम भूटान के विकास का हिस्सा बने हैं।
PM Modi in a joint statement with Bhutan PM (Dr.) Lotay Tshering: Bhutan has a special place in the hearts of 130 crore Indians. I am very happy that I have come to Bhutan soon after the beginning of my second term. pic.twitter.com/AVTV7zG6Sk
— ANI (@ANI) August 17, 2019