देहरादून: कैबिनेट के सर्किल रेट में बढ़ोतरी करने के बाद प्रदेश के पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों में जमीन खरीदना महंगा हो गया है। जिसमे सबसे ज्यादा हरिद्वार, नैनीताल में जमीनों के रेट बड़े वहीं राजधानी देहरादून के कई इलाकों मे 2 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
प्रदेश में सर्किल दरों के बढ़ने के आंकड़े
जिले कृषि रेट में बढ़ोत्तरी, अकृषि भूमि के रेट में बढ़ोतरी
बागेश्वर 2 से 10 फीसदी
अल्मोड़ा 5 से 10 फीसदी
पिथौरागढ़ 1 से 20 फीसदी 3 से 20 फीसदी
नैनीताल 2 से 48 फीसदी 1 से 208 फीसदी
ऊधमसिंहनगर 3 से 81 फीसदी 3 से 25 फीसदी
चंपावत 2 से 25 फीसदी 2 से 25 फीसदी
उत्तरकाशी 5 से 10 फीसदी 5 से 10 फीसदी
रुद्रप्रयाग 5 से 10 फीसदी 5 से 10 फीसदी
हरिद्वार 2 से 400 फीसदी 1 से 232 फीसदी
चमोली 3 से 15 फीसदी 3 से 15 फीसदी
देहरादून 9 से 62 फीसदी 2 से 111 फीसदी
टिहरी 2 से 35 फीसदी 2 से 20 फीसदी
पौड़ी 1 से 100 फीसदी 1 से 100 फीसदी
राजधानी दून में सर्किल रेट बढ़ोतरी की स्थिति कुछ ऐसी होगी
प्रिंस चौक से रिस्पना पुल तक 1 हजार प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी हुई है। शिमला बाईपास, माता मंदिर रोड, इंदिरानगर कॉलोनी, पनाष वैली में 800 रूपये प्रति वर्ग मीटर, दून विवि, मोथरावाला, अजबपुरकला में 1500रूपये प्रति वर्ग मीटर, विकास नगर छरबा क्षेत्र मे 2100 रूपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ोतरी की गयी है।
जबकि हरबर्टपुर में 2500 रूपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी और देहरादून से ऋषिकेश तक 2600 रूपये प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी, नगर निगम क्षेत्र में शामिल गांवो के सर्किल रेट में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का खाका तैयार किया गया है।
देहरादून जिले के प्रमुख इलाकों के रेट
बालावाला रायपुर – क्षेत्र पहले 5600 फैसले के बाद 7000
शिमला बाईपास क्षेत्र – पहले 13200 फैसले के बाद 14000
हरिद्वार बाईपास क्षेत्र – पहले 13200 फैसले के बाद 14000
दून यूनिवर्सिटी – पहले 7500 फैसले के बाद 9000
कारगी चौक क्षेत्र – पहले 13200 फैसले के बाद 14000
माता मंदिर रोड क्षेत्र – पहले 13200 फैसले के बाद 14000
बंजारावाला बद्रीपुर क्षेत्र – पहले 6300 फैसले के बाद 7500
चंद्रबनी.मोहब्बेवाला – पहले 5400 फैसले के बाद 7000
विकासनगर
डाकपत्थर – पहले 5900 फैसले के बाद 7700
हरबर्टपुर मार्ग – पहले 6500 फैसले के बाद 10000
राजा रोड नगर पंचायत – पहले 4000 फैसले के बाद 5500