येस बँक घोटाले में बड़ी कंपनियों ने 60000 करोड़ रुपयों का घोटाला किया! बीजेपी नेता किरीट सोमैया

Please Share

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने आज एक ट्वीट करते हुए बताया कि येस बैंक ने अपना 60000 करोड़ रुपए का खजाना किन बड़ी कंपनियों पर लुटाया है। येस बैंक ने जिस तरह से बड़े पैमाने पर बड़ी कंपनियों को लोन दिया, वहीं बैंक की इस दुर्लभ हालत के जिम्मेदार है।

किरीट ने जो लिस्ट ट्विटर पर जारी की है उसमें सबसे बड़ा नाम अनिल अंबानी का है। अनिल अंबानी को यस बैंक ने  12800 करोड़ का लोन दिया है। इसके अलावा किरीट सोमैया की लिस्ट में आईएलएंडएफएस, डीएचएफएल ग्रुप, एस्सल ग्रुप और जेट एयर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं जो लोन चुकाने में नाकाम रही हैं।

किरीट सोमैया के अनुसार येस बैंक घोटाले में इन कंपनियों के नाम है।

कंपनीकर्ज
Anil Ambani Group₹12800 crore
Essel Group₹8400 crore
DHFL Group₹4735 crore
IL&FS₹2500 crore
Jet Air₹1100 crore
Cox & Kings, Go Travel₹1000 crore
B M Khaitan Group₹1250 crore
Omkar Realtors₹2710 crore
Radius Developers₹1200 crore
C G Power Thapar Group₹500 crore

You May Also Like

Leave a Reply