देहरादून : देशभर में चल रही पकौड़ा राजनीति पर हो रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। पकौड़ा बयान में विपक्षी पार्टियां ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था। फिलहाल अभी भी पकौड़ा प्रकरण पर आरोपों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। राजधानी दून में राष्ट्रीय राजीव गाँधी सेना ने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पकौड़ा बयान पर सरकार को घेरा।
बुधवार को सेना के कार्यकर्त्ता और बेरोजगार युवाओं ने शहर के गाँधी पार्क में एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पकौड़े का ठेला लगाकर पकौड़े भी तले। सेना ने कहा कि पीएम मोदी ने पकौड़ा रोजगार योजना चला कर देशभर के शिक्षित बेरोजगार का मजाक उड़ाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बयान देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। सेना ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी सत्ता के नशे में चुर है। सीमा में शहीद हो रहे जवानों पर सेना ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही है।