देहरादून: सूबे की त्रिवेंद्र सरकार ने अपने 9 महीने के कार्यकाल में अब तक चाय-नाश्ते पर सरकारी खजाने से 68 लाख रुपए से भी अधिक खर्च किये हैं। एक RTI में ये चौंका देने वाला आकंड़ा सामने आया।
गौरतलब है कि नैनीताल के हेमंत सिंह गौनियां ने RTI के जरिये जानकारी मांगी थी कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पद की शपथ लिए जाने के बाद से अब तक चाय-पानी पर कितना सरकारी धन खर्च किया गया। RTI के जवाब में लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी में कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 मार्च 2017 को सीएम पद की शपथ ली गई थी। इस तारीख के बाद से अतिथियों के चाय-पानी में कुल 68,59,865 रुपये का सरकारी धन खर्च हुआ है। हेमंत ने सचिवालय में इस विषय पर दिसंबर 2017 में आरटीआई लगाई थी।