देहरादून। सूबे की बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री सुबोद उनियाल के जनता दरबार में जमकर हंगामा हुआ। मंत्री के जनता दरबार में एक फरियादी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
आपको बता दें राजधानी दून में बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा जनता की फरियाद सुनने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। उसी दौरान हल्द्वानी निवासी प्रकाश पाण्ड्य ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। प्रकाश हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बताया जा रहा है कि प्रकाश कर्ज से परेशान था जिसके चलते उसने जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
प्रकाश ने सूबे की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीब वर्ग के लिए कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से उनके काम पर भयंकर असर पड़ा है। जिसके चलते वह कर्ज में डूब गया है। इतना ही नहीं प्रकाश ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बेकाम का बताया है। स्थित बिगड़ता देख मौजूद बीजेपी नेता और कार्यकर्तों ने मंत्री की गाडी में ही प्रकाश को दून अस्पताल पहुँचाया।