देहरादून: थाना प्रेमनगर में दिनांक 24 11 2018 को संजीव गुप्ता निवासी कृष्णा विहार, रामपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उन्होने दून इंटरनेशनल स्कूल में उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की है। संजीव गुप्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि दिनांक 23 11 2018 को प्रातः दून इंटरनेशनल स्कूल में मैराथन का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूल के एडमिन इंचार्ज कर्नल आर एस सिद्धू द्वारा दौड़ के दौरान बच्चों को जबरन तेज दौड़ाया जा रहा था। हद की बात तब हुई जब एडमिन इंचार्ज द्वारा बच्चों के पीछे जर्मन शेफर्ड डॉग दौड़या गया। जब बच्चों ने इसका विरोध किया और कहा कि वे तेज नहीं दौड़ सकते। तो कर्नल आर एस सिद्धू द्वारा उनके बच्चे एवं स्कूल के अन्य बच्चों के साथ मारपीट कर गाली गलोज की गई ।
बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जिस पर बच्चों के परिजन के साथ मिल कर संजीव गुप्ता, पंकज तोमर निवासी एमडीडीए कॉलोनी देहरादून, गिरीश चंद्र विवेक विहार, हरबर्टपुर द्वारा भी अपने बच्चों के साथ हुई पिटाई के संबंध में मेडिकल कराया गया। शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में कर्नल आर एस सिद्धू पर मुकदमा अपराध संख्या 225 ,2018 धारा 323 504 506 के तहत पंजीकृत किया गया है। विवेचना के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर गहनता से कारवाही की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा सभी बच्चों के बयान भी लिए गए। मामले में स्कूल का निरीक्षण कर छात्रों को आई चोटों का भी मुईना किया। पुलिस का कहना है कि विवेचना में अन्य साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इधर दून इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानआचार्य ने तत्काल प्रभाव से एडमिन इंचार्ज कर्नल आर एस सिद्धू को निष्कासित कर दिया है।