नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही एक बार फिर भारत-पाक के रिश्तों में सुधार की बातें सामने आने लगी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता का प्रस्ताव रखा है। इमरान खान ने भारत के साथ शांति वार्ता फिर से बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा की इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के लिए खास तौर पर अपील की है। पत्र में कहा गया है कि दोनों देशों को दोस्ती के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। यह बहुत जरूरी है। इसके अलावा खान ने अपने पत्र में कहा है कि भारत और पाकिस्तान को आतंकवाद और कश्मीर संबंधित सभी बड़े मुद्दों का वार्ता के माध्यम से समाधान पर गौर करना चाहिए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों दोनों देशों के बीच नए सिरे से संबंध सुधारने के संकेत दिए थे। इसके जवाब में इमरान खान ने पीएम मोदी को यह पत्र लिखा है। इससे पहले चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो वह दो कदम बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक न्यूयॉर्क में 25 सितंबर से शुरू हो रही है, जो अगले 9 दिन तक चलेगी। इसी दौरान सार्क विदेश मंत्रियों की भी बैठक हो सकती है।