देहरादून: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आईएमए ब्लड बैंक में आयोजित आपदा प्रशिक्षण शिविर में डाॅक्टरों को आपदा के दौरान घायल लोगों के उपचार की जानकारी दी गई। शिविर में फिलिपींस से ट्रेनर आए थे। उन्होंने उत्तराखंड में 15 ट्रेनर को तैयार करने के साथ ही देश के दूसरे राज्यों से आए डाॅक्टरों को भी आपदा के दौरान उपचार का प्रशिक्षण दिया।
आईएमए के डाॅ. डीडी चैधरी ने बताया कि आइएमए देश के सभी राज्यों में डाॅक्टरों को आपदा के समय दिए जाने वाले उपचार की जानकारी दे रहा है। इसके लिए सभी राज्यों में अलग से ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिहाज से संवेदनशील है। इसलिए यहां अधिक फोकस किया जा रहा है। डाॅ.चैधरी ने बताया कि हालांकि डाॅक्टर उपचार तो करते हैं, लेकिन आपदा में घायल लोगों को खास ट्रीटमेंट देना होता है। उसीके लिए यह ट्रेनिंग कराई जा रही है। फिलिपींस से आई डाॅक्टर ने बताया कि आपदा के समय घायलों को सामान्य मरीज की तरह ही लिया जाता है। जबकि उसके लिए क्वीक रिस्पोंस किया जाना होता है। उपचार भी खास तरह से किया जाना होता है। कई बार कम घायल को मौके पर सही उपचार नहीं मिलने पर उसकी स्थिति और बिगड़ जाती है। इन सब चीजों से बचने के लिए ही यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है।