देहरादून: राजधानी दून में बिजली निगम के आराघर, देहरादून वायरमैन को अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया। इतना महंगा कि नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा। वायरमैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए यूपीसीएल के एमडी ने उसे बर्खास्त कर दिया।
यूपीसीएल के एमडी बीकेएल मिश्रा ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से वायरमैन खेम चंद्र के खिलाफ अवैध वसूली और लोगों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते बीते सोमवार से खेम चंद्र की तैनाती निरस्त कर दी गयी। उन्होंने कहा कि खेम चंद्र अक्सर लोगों पर रोब जमा कर अवैध वसूली करता था। मिश्रा ने कहा कि इस तरह यदि कोई भी कर्मचारी विभाग की छवि को खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी।