रुड़की: मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने तमंचे की अवैध फैक्ट्री चला रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्ट्री मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गाँव में चलाई जा रही थी, पुलिस ने यहाँ छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है।
हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए सीओ रूडकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में सात अवैध तमंचे व तीन अर्धनिर्मित नाल मय तमंचे के उपकरण बरामद किये गये हैं। गोपालपुर गाँव में काफी समय से जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल के खाली कमरे में यह तमंचे बनाने और आस-पास के अपराधियों को बेचने का कार्य चल रहा था। पुलिस इन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद अब इनसे तमंचे खरीदने वाले अपराधियो की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वसीम पुत्र जैनुद्दीन, निवासी मौ. दरबार कला, थाना क्षेत्र कैराना, और काला उर्फ़ दीन मौहम्मद पुत्र पीरु, निवासी रेती मौहल्ला, थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त वसीम का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, उस पर 7 अभियोग लूट व चोरी की दर्ज हैं।