नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए बच्चों में बढ़ते कोचिंग के चलन को रोकने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार आईआईटी में दाखिले के लिए निजी कोचिंग की बजाय छात्रों को आईआईटी पॉल (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलॉजी व मैथ्मेटिक्स लेक्चर) से मुफ्त में तैयारी करवाएगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि आईआईटी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के फायदे के लिए आईआईटी-पीएएल को लोकप्रिय किया जाएगा, जिसके लेक्चर सरकारी वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को प्राप्त होंगे। Swayam नाम की वेबसाइट से छात्र लेक्चर देख सकेंगे और पोर्टल पर जाकर आईआईटी प्रोफेसरों की वीडियो ट्यूटोरियल से आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे। आईआईटी काउंसिल की 52वीं बैठक के बाद उन्होंने बताया कि आईआईटी -पीएल प्रोग्राम में गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री के 600 से ज्यादा लेक्चर हैं। जिसके बाद पोर्टल पर बच्चे न सिर्फ इन लेक्चर्स को देख सकेंगे, बल्कि प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। ये सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इससे आने वाले वर्षों में बच्चे जेईई की तैयारी ऑनलाइन कर सकेंगे और उन्हें कोचिंग सेंटर में भारी-भरकम फीस नहीं भरनी पड़ेगी।