कानपुरः गुरुवार दोपहर आईआईटी कानपुर में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से उसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानाकरी की माने तो आईआईटी परिसर के अंदर एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान ही गुरुवार दोपहर निर्माण कार्य करते हुए इमारत गिर गई। जिसमें वहां काम कर रहे तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। जबकी कई लोग मलबे में दब गए। मौके पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में अर्थ साइंस की निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की 14 फीट ऊंची दीवार गुरुवार दोपहर भरभराकर ढह गई। हादसे में दीवार के पास पेड़ के किनारे बैठकर आराम कर रहे चार मजदूरों में से तीन की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिसर में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अर्थ साइंस इमारत का निर्माण दो माह पूर्व शुरू हुआ था। उनमें एक तरफ बेसमेंट बन रहा है। गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद पश्चिम बंगाल के चार मजदूर पिंकी, रॉबिन, मनी भाई व पवित्र बेसमेंट की दीवार के पास पेड़ के किनारे बैठे थे। तभी यह हादसा हो गया। जिसकी चपेट वह लोग आ गए। चीखपुकार सुनकर तुरंत बाकी मजदूरों ने आकर मलबा हटाया और चारों को निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया।