मुंबई: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी, मुंबई इन दिनों एक और कारण से चर्चा में है। बीते दिनों यहां सांड की टक्कर से एक छात्र घायल हो गया था। अब यहां प्रोफेसर की लेक्चर के बीच घुसे आवारा पशु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आवारा पशु, आईआईटी की क्लास में टहलता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह पशु के लेक्चर के बीच क्लास में घुसने से सभी छात्र और शिक्षक परेशान हो गए। मवेशी के क्लास में घुसने के बाद कुछ छात्रों ने अपनी सीट छोड़ दी और कुछ छात्रों ने घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Watch: Stray cattle continue to create nuisance at IIT Bombay; enter classroom.
Full story, here: https://t.co/VvFrO9drcQ pic.twitter.com/Z1jACYYEcR
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) July 28, 2019
बता दें कि, पिछले दिनों यहीं के एक छात्र अक्षय पाल, दो सांडों के हमले में घायल हो गए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घटना के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।