जोशीमठ: औली में होने जा रही राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। इसको लेकर कल कोलकाता के इंजीनियरों की टीम रोपवे के निरीक्षण के लिए औली पहुंची। इस कारण जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि औली में 7 से 11 फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए इंडस्ट्रियल एनडीटी कंसल्टेंसी सर्विस कोलकाता की इंजीनियरों की टीम रोपवे के सभी उपकरणों के निरीक्षण के लिए औली पहुंची।
निरीक्षण तक औली रोपवे 21 से 23 जनवरी तक बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार कोलकाता के इंजीनियरों की टीम 21 से 23 जनवरी तक रोपवे के सभी उपकरणों का निरीक्षण करेगी। टीम की ओर से रोपवे प्रबंधन को सेफ्टी प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसके बाद रोपवे का संचालन शुरू होगा।