देहरादून: इंटरनेट के इस युग मे आज देश के करोड़ों लोग सोशियल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसमे ज्यादा प्रतिशत युवा वर्ग का है। जहां एक ओर सोशियल मीडिया के कई लाभ हैं वहीं दूसरी ओर कई बार यह मुसीबत का सबब भी बन जाता है। इससे उत्तराखंड भी अछूता नही रहा है। अच्छे संदेशों के साथ कई अराजकता फैलाने वाले संदेश भी सोशियल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, जिनका इतना असर हो जाता है कि, यह संदेश फैलते ही हिंसक रूप धारण कर लेता है। ताजा मामला हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में देखने को मिला, इससे पहले कोटद्वार में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे।
इसी को देखते हुए अब डीआईजी गढ़वाल रेंज पुष्पक ज्योति ने एक संदेश जारी कर लोगों को सोशल मीडिया पर हिंसा या अराजकता फैलाने वाले संदेशों को लेकर सचेत किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, सोशल मीडिया पर अनजाने में आपसे होने वाले अपराध से में आपको सचेत करना चाहता हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को प्रयोग करते समय सभी को एक आचार संहिता का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई भी अराजकता व विद्वेष फैलाने वाला संदेश आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। यदि आप उसे शेयर, लाइक, टैग या फारवर्ड करते हैं तो आईपीसी और आईटी की धारा के तहत आप भी उतने ही अपराधी होंगे, जितना कि इस संदेश को बनाने वाला। इसलिए आप एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें और ऐसा अपराध करने से बचें।