देहरादून: कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि, उपनल में गैर-सैनिक व उनके आश्रितों को सेवा में रखने वाले अधिकारियों को जवाबदेह बना कर उनके विरुद्ध सरकार को कार्यवाही करनी चाहिये। उपनल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के बेटे व अन्य दो लोगों की सेवाओं को समाप्त करने की कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य कान्त धस्माना ने यह बात कही। उन्होने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध मेँ अपना पक्ष रखते हुये यह स्पष्ट करने का प्रयास किया कि, उनके द्वारा अपने पुत्र की नियुक्ति में अपने प्रभाव का इस्तेमाल नही किया गया, इसलिये अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह माननीय विधनसभा अध्यक्ष का सम्मान कायम रखने के लिये उपनल के दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करे।