देहरादून: भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। साथ ही पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इन दोनों सीरीज के बाद सोमवार को आईसीसी ने टी-20 रैकिंग की घोषणा की। इस रैकिंग में भारतीय टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल को सबसे अधिक फायदा पहुंचा है।
वहीं इस मुकाबले में नंबर चार पर रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच 891 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं। साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 842 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 812 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा का नाम 11वें स्थान पर हैं, उनके खाते में 678 अंक हैं। टॉप टेन में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।