देहरादून: उत्तराखंड शासन में एक बाऱ फिर IAS औऱ PCS अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। आइएएस सुशील कुमार को राजस्व, सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आयुक्त को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया। आइएएस चंद्रेश कुमार अपर सचिव, मतगणना, सूचना प्रोघोगिकी, सचिव, हिंदी अकादमी, निदेशक, भाषा संस्थान तथा परियोजना निदेशक के अलावा अपर सचिव, गन्ना-चीनी, भाषा तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी। आइएएस रणवीर सिंह, अपर सचिव, परिवहन, आयुक्त, आबकारी एवं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम से आबकारी, आयुक्त की जिम्मेदारी छीनी गई औऱ अपर सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पीसीएस राजेंद्र प्रसाद, अपर सचिव, गृह एवं अपर महानिदेशक, कारागार से विभाग वापस लिया गया औऱ अपर सचिव, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी सौंपी गयी। पीसीएम मेहरबान बिष्ट को अपर सचिव, मुख्यमंत्री, उद्यान, दुग्ध विकास और महिला डेयरी, राजस्व, खनन निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण, निदेशक, खनन तथा महानिदेशक सूचना से अपर सचिव, उद्यान तथा दुग्ध विकास एव महिला, डेयरी की जिम्मेदारी वापस ली गयी और अपर सचिव सूचना बनाया गया है।