देहरादून: उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारीयों में फेरबदल किया गया है।
रणवीर सिंह चौहान डीएम चंपावत बनाए गए हैं। डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन को मुख्य नगर अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएम पिथौरागढ़ रविशंकर एमडी सिडकुल, अपर सचिव गृह, महिला एवं बाल विकास, संस्कृति धर्मस्व विभाग की ज़िम्मेदारी दी गयी है।
प्रमुख सचिव मनीषा पवार को डीजी एवं आयुक्त उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
डीएम पौड़ी सुशील कुमार प्रभारी सचिव राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता एवं अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी व धीरज सिंह गरब्याल डीएम पौड़ी बने।
प्रभारी सचिव सौजन्य को एमडी सिडकुल एवं आयुक्त उद्योग के पद से मुक्त किया गया। नगर आयुक्त विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी मिली है। प्रभारी सचिव विनोद रतूड़ी को उच्च शिक्षा विभाग में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई।