पिथौरागढ़: ज़िले के दौरे पर आये मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग में कर्मचारियों पर की गयी कार्यवाही के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने किसी की दुखती रग दबाई है। इसलिए कुछ लोग कार्यवाही होने से बेचैन हो गए है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार उच्च शिक्षा विभाग में कुछ नया और अच्छा हो रहा है।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि यदि राज्य का कोई भी छात्र एनडीए या सीडीएस क्वालीफाई करता है, तो राज्य सरकार उस परिवार को 50 हज़ार का पारितोषिक देगी। साथ ही सरकार सुपर फिफ्टी के तहत 50 बच्चो को एनडीए की निशुल्क कोचिंग भी देने जा रही है। जिसके बाद प्रदेश के युवाओं की भागीदारी देश की सेना में और ज्यादा बढ़ जाएगी।
चैम्पियन विवाद पर धन सिंह रावत ने कहा कि कुंवर प्रणव चैम्पियन का विवाद थम चुका है। साथ ही चैम्पियन द्वारा उन्हें छोटा भाई बताने पर धन सिंह ने कहा कि चैम्पियन चार बार के विधायक हैं, वे खुद को उनसे बहुत छोटा मानते हैं। उन्होंने कहा कि चैम्पियन को कुछ गलतफहमी हो गई थी, जो अब दूर हो चुकी है।