देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत ने आज एक ट्वीट साझा किया है जिसमे उन्होने कहा है ” आज, मैंने अपने कुछ हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के दोस्तों से गेहूँ, गन्ना, टमाटर, सरसों आदि फसलों के सम्बंध में वार्ता की। किसानों के सम्बंध मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ, इस वीडियो को आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ।”
डीजीपी के सख्त संदेश के बाद तबलीगी जमात में शामिल 9 लोग हुए देहरादून पुलिस के सामने पेश
हरीश रावत ने कहा “कुछ जगह खरीद केंद्रों को बंद करने का नोटिस चिपकाया गया है। किसानों का गन्ना बड़ी मात्रा में खड़ा है या तो छीलकर खेतों में पड़ा है। वो उठ नहीं रहा है। यह किसानों के लिया बहुत चिंताजनक स्थिति है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। अपना निवेदन पहुंचा रहा हूं इस वीडियो के माध्यम से की वह जिला अधिकारियों से बातचीत कर कोई रास्ता निकाल लें ताकि किसानों को समुचित राहत मिल सके।”
आज, मैंने अपने कुछ #हरिद्वार व #ऊधमसिंहनगर के दोस्तों से गेहूँ, गन्ना, टमाटर, सरसों आदि फसलों के सम्बंध में वार्ता की। #किसानों के सम्बंध मा.#मुख्यमंत्री_उत्तराखंड, श्री #त्रिवेंद्र_सिंह_रावत जी से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ,इस वीडियो को आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/gLXCeFt6ZD
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 7, 2020