श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हुर्रियत के पांच नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है। हुर्रियत नेता हाशिम कुरैशी, मीरवाइज उमर फारुक, शब्बीर शाह, अब्दुल गनी भट्ट और बिलाल लोन की सुरक्षा हटाई गई है।
गौरतलब है कि सरकार हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करती है। पुलवामा हमले के बाद इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग की गई थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इन नेताओं की सुरक्षा वापस ली जाएगी। इस फैसले पर अमल करते हुए सरकार ने इनसे सभी सुरक्षा वापस ले ली है।
The Jammu and Kashmir government withdrew security of separatist leaders, including All Parties Hurriyat Conference (APHC) chairman Mirwaiz Umar Farooq, in the wake of the Pulwama terror attack
Read @ANI Story | https://t.co/WYAD0DwJyx pic.twitter.com/LMSSPjoTbB
— ANI Digital (@ani_digital) February 17, 2019