नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पहले 12:00 बजे और बाद में 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने टीडीपी के 12 सांसदों को 4 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद अन्नाद्रमुक और टीडीपी के सांसद सदन के बीचों-बीच आ गए। यह सांसद सदन मेंवी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। स्पीकर ने उन सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों ने जानबूझकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम किया है। सस्पेंड किए जाने के बाद भी ये सांसद सदन में मौजूद रहे और कागज लहराते रहे।
Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan suspends TDP MPs under rule 374A. Lok Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/0bVxbZa1ai
— ANI (@ANI) January 3, 2019
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप लोगों को सत्र के बचे हुए 4 दिनों की कार्यवाही से बाहर किया जा रहा है। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके पहले, बुधवार को भी 26 सांसदों को स्पीकर ने 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया था।