महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बना ली है। शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने जहां सीएम पद की शपथ ली, वहीं अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है, लेकिन शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर चढ़ गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे, लेकिन हम सब एकजुट हैं। बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। अजित पवार के बागी तेवर पर शरद पवार ने कहा कि अनुशासनात्मक कमेटी उन पर फैसला लेगी।
NCP Chief Sharad Pawar: I don't know if he(Ajit Pawar) has done this fearing investigating agencies or not. As per my source, 10-11 MLAs were there in Raj Bhavan and out of those, 3 are already here sitting with me. pic.twitter.com/W8JgRlHx6Z
— ANI (@ANI) November 23, 2019