करोड़ों रुपए की खरीद एवं वितरण में खेला जाता है भारी दलाली का खेल, ऑनलाइन भुगतान मामले में शासन के निर्देश मानने को तैयार नहीं श्रम बोर्ड – मोर्चा

Please Share

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि श्रम विभाग के कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों को निम्नतम स्तर का सामान (साइकिलें-टूल किट-सिलाई मशीन आदि) बांटे जाने एवं वितरण में भारी घालमेल से प्रदेश को निजात दिलाने के लिए मोर्चा द्वारा 24/01/ 2020 को मुख्य सचिव से श्रमिकों को सामान के बदले ऑनलाइन भुगतान किए जाने की मांग की थी, जिसके क्रम में शासन द्वारा 26/01/ 2020 को कर्मकार कल्याण बोर्ड को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन बोर्ड को शासन का फैसला नागवार गुजर रहा है, जिसके चलते आज भी लूट यथावत जारी है।

जन संघर्ष मोर्चा का कहना है कि वह शीघ्र ही राजभवन से इस दलाली को समाप्त करने की मांग करेगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ही पार्टी नेताओं पर जताई नाराज़गी, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखी यह बात

करोड़ों रुपए की खरीद एवं वितरण में खेला जाता है भारी दलाली का खेल, ऑनलाइन भुगतान मामले में शासन के निर्देश मानने को तैयार नहीं श्रम बोर्ड - मोर्चा 2 Hello Uttarakhand News »

करोड़ों रुपए की खरीद एवं वितरण में खेला जाता है भारी दलाली का खेल, ऑनलाइन भुगतान मामले में शासन के निर्देश मानने को तैयार नहीं श्रम बोर्ड - मोर्चा 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply