देहरादून: प्रदेश में आपदा क्षेत्रों की जानकारी अब तुरंत मिल सकेगी। जी हां उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन के जरिए अब उत्तराखंड में आपदा की जानकारी पहले ही मिल सकेगी। वही आज सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूसेक भवन पहुंचकर उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन का लोकापर्ण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक दिलीप रावत भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के कारण अति संवेदशील राज्य है जिस कारण हर साल देवभूमि को आपदा से जुझना पड़ता है। वही अब उत्तराखंड अंतरिक्ष भवन में रिमोट सेंसर सेटलाइट की तरंग के जरिए पहाड़ों में गलेशियों के पिघलने और उत्तराखंड के पर्यावरण की जानकारी समय— समय पर मिल सकेगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्रों में जो युवा काम करना चाहते है उन्हें हम प्रोत्साहित करेंगे और साथ ही वैज्ञानिक विक्रम सारा भाई की जन्म शताब्दी वर्ष को राज्य सरकार बनाएंगी।