देहरादून: अगर आप नगर निगम देहरादून में रहते हैं और अब तक हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है तो जल्द जमा करवा दें। यदि आपने 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराया तो आपकी जेब पर लेट फीस का बोझ बढ़ सकता है। नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने को लेकर लोगों को हर हाल में 31 मार्च तक टैक्स जमा करने की कट आफ डेट तय कर दी है। निगम कार्यालय से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
अब तक नगर निगम लोगों को देरी से हाउस टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत तक की छूट देता था, लेकिन इस साल निगम लोगों को मोहल्लत नहीं देने जा रहा है। निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा नहीं करता है, तो उसको कुल हाउस टैक्स पर 12.5 प्रतिशत फाइन देना होगा। इससे उन लोगों को देरी से टैक्स जमा कराना भारी पड़ सकता है, जो अधिक टैक्स भरते हैं। निगम ने कर्मचारियों को भी लोगों का हाउस टैक्स समय से जमा कराने के आदेश दिए हैं। निगम अधिकारियों की मानें तो लोगों को टैक्स जमा कराने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।