मसूरी: लॉक के दौरान उत्तराखण्ड में पर्यटकों का आवागमन ना होने से पर्यटन व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द पड़ा है। जिसको लेकर होटल असोसिएशन व्यापार संघ एवं उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन ने मसूरी में संयुक्त पत्रकार वार्ता की। जिसमें प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह पर्यटन व्यवसाय को लेकर स्पष्ट व ठोस नीति की घोषणा करे ताकि इस महामारी में पर्यटन व्यवसाय को बचाया जा सके व सरकार वर्किंग कैपिटल लोन की व्यवस्था करे। वंही सरकार को दो साल तक बिना व्याज के लोन देना चाइये।
उत्तराखंड होटल असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि आज मसूरी का पर्यटन व्यवसाय वेंटिलेटर पर है। अब ये सरकार के उपर है कि वे वेंटिलेटर पर ही रखती हैं या वेंटिलेटर से हटाती हैं।
मसूरी व्यपार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ राहत दी है किन्तु व्यापारियों के लिए पर्याप्त नहीं है।