महाराष्ट्र: होमवर्क ना करने पर आठ वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर 450 उठक-बैठक कराने को लेकर एक निजी ट्यूशन शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची ठाणे जिले के एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। हालही में हुई इस घटना के बाद वह इतनी बीमार पड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शिक्षिका ने होमवर्क ना करने को लेकर बच्ची से 450 उठक-बैठक करने को कहा था। जब बच्ची ट्यूशन से घर लौटी तो उसकी मां ने देखा कि वह चल भी नहीं पा रही थी और उसके दोनों पैर सूज गए थे। इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिर बच्ची की मां ने शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।