हैदराबाद: रविवार को हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने गृह मंत्री अमित शाह ओवैसी के गढ़ में पहुंचे। अमित शाह ने सबसे पहले हैदराबाद पहुंचने के बाद भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक जुटे रहे। अमित शाह सिकंदराबाद में भाजपा के पक्ष में रोड शो भी किया।
हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जमकर निशाना साधा। ओवैसी की पार्टी और टीआरएस के बीच गुप्त समझौते की बात करते हुए शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री राव से सवाल पूछा कि मजलिस (AIMIM) के साथ आप जो समझौता करते हो, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गुपचुप समझौता क्यों करते हैं, खुलकर साथ जाना चाहिए। दोनों नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।
अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक बार बीजेपी को मौका देकर देखिए, हम यहां की बुनियादी समस्याओं को खत्म कर देंगे।
Addressing a press conference in Hyderabad. https://t.co/KH8nmmKa9j
— Amit Shah (@AmitShah) November 29, 2020
Live from the roadshow in Secunderabad! సికింద్రాబాద్ రోడ్ షో – ప్రత్యక్ష ప్రసారం https://t.co/Ehc0NAf2Ts
— Amit Shah (@AmitShah) November 29, 2020