हरिद्वार: दिल्ली के दंगों के बाद हरिद्वार पुलिस ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रंगों का त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ न करें इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने लगी है।
जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर सभी थाना प्रभारियों को कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। शांति समितियों की बैठक के बहाने पुलिस की ओर से लोगों को शांति और सद्भाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
हर थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक की जा रही हैं। पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही पहले से संवेदनशील गांवों और शहरी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है