देहरादून : रंगों और प्यार का पर्व होली काफी करीब है। हर शहर का इसे मनाने का अपना अलग अंदाज है। होलिका दहन के बाद होली का असली उल्लास नजर आता है। राजधानी दून में भी होली का खुमार चढ़ने लगा है। शहर में होली मिलन समारोह का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को जीएमएस रोड स्थित एक निजी होटल में कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की ओर से सामूहिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और मेयर विनोद चमोली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह की शुरुवात लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई।