रुद्रप्रयाग : आपदा प्रभावित जनपद रुद्रप्रयाग में पहली बार होली की धूम देखने को मिली है। वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद जिले में बडे समारोह महज औपचारिक्ताओं के बीच ही देखने को मिलते थे मगर इस बार जनपद वासियों ने पूरी खुशी के साथ होली का त्यौहार मनाया और रंगों से सरोबार हुए। वहीं जनपद गठन के बाद पहली बार रुद्रप्रयाग के स्थानीय निवासियों ने अपने विधायक के साथ होली खेली। इससे पहले जिले में बाहरी जनपदों से ही विधायक निर्वाचित होते थे और बडे समारोहों में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित नहीं होते थे मगर यह पहला मौका है कि मुख्यालय पर स्थानीय विधायक मौजूद रहे और सब के साथ होली के रंगों को गीतों व कविताओं के द्वारा बिखेरा। जिले में बैठकी होली के साथ ही हुलियारों की टोलियों ने भी होली के रंगों से सभी को आकर्शित किया। स्थानीय विधायक ने जहां आपदा प्रभावित जिले के निवासियों को होली की बधाई दी वहीं स्थानीय जनता ने भी अपने बीच में पहली बार अपने विधायक को मौजद देखकर काफी खुशी दिखी।