नई दिल्ली: नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ उपजा विद्रोह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली के जामिया और जाफराबाद-सीलमपुर में भीड़ के भयानक हिंसा प्रदर्शन के बाद कई जगहों पर प्रशासनीय व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कई कड़े कदम उठाए हैं।
वहीँ हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यूपी पुलिस ने भी सतर्कता बरती है। पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील है कि, किसी भी तरह की आपत्तिजनक, भड़काऊ, तथ्यहीन पोस्ट या फेक न्यूज़ को शेयर न करें। साथ ही ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए विशेष whatsapp नंबर 8874327341 जारी किया है। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वहीँ पुलिस ऐसे लोगों को बख्सने के मूड में नहीं है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की बात पुलिस ने कही है।
Important: आप सभी सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील है की किसी भी तरह की आपत्तिजनक, भड़काऊ, तथ्यहीन पोस्ट या फेक न्यूज़ को शेयर न करें. ऐसी पोस्ट को हमें रिपोर्ट करें गोपनीय रूप से भी कर सकते हैं). उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.
विशेष whatsapp नंबर : 8874327341
— UP POLICE (@Uppolice) December 17, 2019