उत्तरकाशी : विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल ने मिलकर समाज में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के विरोध में वेलेंटाइन डे का पुतला फूंका। इस अवसर पर इन सभी दलों की ओर से युवाओं को हिन्दू संस्कृति के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया।
बुधवार को विहिप, बजरंग दल, बाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में हनुमान चौक में एकत्रित हुए। उन्होंने वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए हनुमान चौक में पुतला दहन किया। संगठन के सदस्यों ने जनजागरुकता रैली निकालते हुए इस तरह के आयोजनों का बहिष्कार करने की अपील की। इस दौरान विहिप के जिला मंत्री सुरेश सेमवाल ने कहा कि विदेशी कंपनियों द्वारा प्रचारित वेलेंटाईन डे आदि आयोजनों के मोह जाल में फंसकर युवा वर्ग भारतीय संस्कृति से दूर होता जा रहा है। भारतीय समाज के त्योहार ईश्वर, प्रकृति एवं मनुष्य के बीच प्रेम का प्रतीक हैं। जबकि विदेशों के बनावटी आयोजन केवल पैसे उड़ाने व अभद्रता तक सीमित रह गए हैं। उन्होंने युवाओं से शिवरात्रि जैसे पारंपरिप पर्व मनाने की अपील की।