नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बिहार और देशभर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की मांग पर यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने निशाना साधा है। राजभर ने कहा, इनके पास काम नहीं है इसलिए जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदल रहे हैं। अगर हिम्मत है तो लालकिला का नाम बदल दें और उसे गिरा दें।
राजभर ने कहा, ‘जो बिहार वाले नेता बयान दे रहे हैं, वह जिस रोड पर चलते हैं उसको उनके दादा ने बनाया था? जीटी रोड शेर शाह सूरी ने बनाया है। एक नई सड़क बनाकर दिखा दें। बयान देना अलग बात है। इनके (गिरिराज) पास कोई काम नहीं है। जनता का दिमाग भटकाने के लिए यह नाम बदलने का बहाना इनका है। अगर हिम्मत है तो लाल किले का नाम बदल दें। उसको गिरा दें।’
Inke paas to koi kaam hai nahin. Ye janta ka dimag bhatkane ke liye ye naam badalne ka ek bahane inka hai. Agar himmat ho to Lal Qila ka naam badal dein. Usko gira dein: UP Minister OP Rajbhar on Giriraj Singh's statement, 'names connected to Mughals should be changed' pic.twitter.com/Xac1rYPnE4
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार और देशभर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि बिहार के कई शहरों के नाम बदले जाने की जरूरत है। इस पर ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। हालांकि ओम प्रकाश राजभर भाजपा के सहयोगी हैं लेकिन वो लगातार भाजपा पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि भाजपा की नीतियां जैसी हैं, उससे उनकी हार तय है। राजभर ने कहा कि ऐसा लगता है 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार होगी। राजभर ने कहा कि भाजपा का एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया तो कई दूसरे भी ऐसे काम किया हैं, जो उनकी हार तय करेंगे।