देहरादून: स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन इंस्ट्टियूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग में कोविड 19 (कोरोना) जांच उपलब्ध हो गई है। इंडियन काॅउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कोविड 19 (कोरोना) जांच के लिए हिमालयन अस्पताल को मंजूरी दी है। एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना ने माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग की वायरोलाॅजी लैब के नोडल अधिकारी डाॅ. आरती कोतवाल व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें: अनलॉक 2 के लिए हुई गाइडलाइन्स जारी, 1 जुलाई 2020 से होंगे प्रभावी
डाॅ. विजय धस्माना ने कहा कि हिमालयन अस्पताल में अब कोविड 19 (कोरोना) से संबंधित रोगियों के लिए कोविड 19 गोल्ड स्टैंडर्ड फ्रंटलाइन टेस्ट (आरटीपीसीआर) मौजूद है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 संबंधित रोगी के आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट से ही रोगी की पाॅजीटिव व नेगेटिव जांच की प्रमाणिकता सम्भव है। माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग वायरोलाॅजी लैब नोडल अधिकारी डाॅ. आरती कोतवाल ने बताया कि कोविड 19 की जांच के लिए एनएबीएल लैब प्रमाणित होने के बाद यह मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 जांच के लिए हिमालयन अस्पताल की वायरोलाॅजी लैब में दो पीसीआर मशीन, बायो सेफ्टी कैबीनेट व आटोमेटिक एक्सट्रैक्शन मशीन है जो कि जांच के लिए आश्वयक है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, सिर्फ 8 और कोरोना पॉज़िटिव