हिमाचल : दो दिन के हंगामे के बाद रविवार को हिमाचल में मुख्यमंत्री का चेहरा साफ़ हो गया है। बीजेपी ने जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की कमान सौंपी है। भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री पद के लिए जयराम ठाकुर के नाम पर मोहर लगा दी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था।
बहरहाल पार्टी ने जयराम ठाकुर को हिमाचल का मुख़्यमंत्री घोषित कर दिया है। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट से साफ़ कर खुद को रेस से बाहर बता दिया था।
#WATCH LIVE: BJP addresses a press conference in Shimla #Himachal https://t.co/bC2ujtaNJd
— ANI (@ANI) December 24, 2017