शिमला: हिमाचल में पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जिससे समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जीवन मुश्किल भरा हो गया है, लेकिन पर्यटकों के लिए यह सौगात से कम नहीं है। मनाली और हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से थोड़े अंतराल पर बर्फबारी हो रही है। मनाली में गिरी बर्फ के बाद होटलों और सड़कों के बाहर लगी गाड़ियों पर बर्फ की मोटी परत नजर आई।
बर्फबारी के कारण कुफरी-नारकंडा और हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग पर फिसलन बढ़ गई जिस कारण लंबा जाम लग रहा है और पर्यटकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जबकि शिमला रोहडू़ राजमार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। पर्यटन स्थल डलहौजी में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण शिमला जिले का दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार पूरी तरह से कट गया है। जबकि किन्नौर जिले की पहाडि़यों में भी बर्फबारी का क्रम शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर जारी है। वहीं, जिला कुल्लू में मनाली लेह मार्ग पर भारी बर्फबारी हो रही है। जबकि जिला चंबा में चंबयाणा-जोत, चंबा-भरमौर, खजियार, कोलाड़ी, चंबा-झुमार, झुमार से अगार सहित कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं।