देहरादून: गोविन्द घाट से हेमकुंड के लिए फ़िलहाल दो ऑपरेटरों को युकाडा ने उड़ान भरने की अनुमति दी है। इनमे डेकन और इंडोकोप्टेर्स शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले डेकन को दस दिन के लिए युकाडा ने अनुमति दी थी।
बता दें कि, गोविन्द घाट से पहली बार केदारनाथ के टेंडर के साथ ही यह टेंडर भी जारी किया गया था, लेकिन यहाँ किसी ओपरेटर के शर्तों के अनुसार योग्य नहीं होने के चलते फिर से रीटेंडर जारी किया गया। इसी कड़ी में शर्तों के अनुसार योग्य नहीं होने के चलते चौथी बार टेंडर जारी किया गया है। इस बार टेंडर की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है। साथ ही इस बार ये भी शर्त रखी गयी है कि, जो ओपरेटर केदारनाथ में सेवाएँ दे रही है, वो इस टेंडर में भाग नहीं ले सकती हैं। अब देखना होगा कि यूकाडा कब तक इस टेंडर प्रक्रिया को पूरा करेंगे, यह आने वाला समह ही बताया। फ़िलहाल डेकन और इंडोकोप्टेर्स को अस्थायी परमीशन दी गई है।