बीते रोज हैलो उत्तराखंड न्यूज ने ‘ यात्रा सर पर और मांस दुकानों पर ‘ खबर के साथ धामों के मुख्य मार्गों में खुली मीट की दुकानों पर सवाल उठाया था। जिसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हैलो उत्तराखंड की खबर का संज्ञान लेतेे हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। जिसके बाद उत्तरकाशी में भागीरथी (गंगाजी) के किनारे संचालित मीट की अवैध दुकानों को निरस्त करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। साथ ही साथ उत्तरकाशी में भागीरथी (गंगाजी) के किनारे संचालित मीट की ऐसी वैध दुकानें जिनका कचरा गंगाजी में जाता है के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। हालांकि अभी ये कार्यवाही सिर्फ उत्तरकाशी मे हुई है जहां गांगोत्री औऱ यमुनोत्री के कपाट 28 अप्रेल को खुलने है जबकि केदारनाथ औऱ बद्रिनाथ के कपाट भी 3 और 6 मई को खुल जाएगें ऐसे में इन रूटों के मुख्य मार्गों पर मीट की दुकानों पर भी जल्द कारवाई
होनी है। http://www.hellouttarakhandnews.com/yatra-sar-par-aur-meat-dukano-par/