जम्मू-कश्मीर: हेली कंपनियों के असहयोग की भावना से नाराज डीसी ने दो कंपनियों पर एक-एक लाख का जुर्माना ठोका है। दरअसल, किश्तवाड़ स्थित हुद माता यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए अनुबंधित दो कंपनियों ने मौसम की खराबी बताकर सेवाएं देने से इनकार किया। यहाँ यह हेली सेवा 18 जुलाई से किश्तवाड़ से शुरू होनी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए डीसी ने कड़ा कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों कंपनियों पर जुर्माना ठोक दिया।
बता दें कि, हुद माता यात्रा 18 से 23 जुलाई तक चलनी है। यह यात्रा तीन दिन पहले किश्तवाड़ से रवाना हो चुकी है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए प्रशासन द्वारा ऐविएशन कम्पनी हेरिटेज व पवन हंस को अनुबंधित किया था। कंपनियों की सहमति पर प्रशासन ने हेलीकाप्टर सेवा की बुकिंग के लिए टिकट की बिक्री भी कर दी। दोनों कंपनियां जब नियत समय पर अपनी सेवा सेवा देने के लिए मौके पर नहीं पहुंची, तो डीसी ने कंपनी प्रबंधकों से इसका कारण पूछा, जिस पर डीसी को दोनों कंपनियों ने ख़राब मौसम का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर सेवाएं देने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि, उत्तराखंड में भी आपातकालीन स्थिति में हेली सेवा देने में आनाकानी करने के चलते उत्तराखंड में भी हेरिटेज कंपनी की उड़ान संबंधी सभी गतिविधियों पर रोक लगाई है।