रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग के मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को ब्लैक टिकटिंग मामले में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद टूर ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ब्लैक टिकटिंग के 50 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
बता दें कि, 33 यात्रियों के ग्रुप ने मामले की तहरीर फाटा पुलिस चौकी में तहरीर दी थी। यात्रियों का आरोप है कि, उनसे टिकटों के मूल्य के अलावा 80 हजार रूपये की मांग की गई। इस पर तहरीर के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की।