रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इतना ही नहीं कई यात्रियों से ओवर रेट पर टिकट देने के बाद भी उन्हें उड़ान से वंचित किया जा रहा है। ऐसा ही मामला त्रिजुगी नारायण स्थित ग्लोबल वेक्ट्रा के हेलिपैड पर सामने आया है, जिसमें यात्रियों ने अब डीएम से शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ यात्रियों ने हरिद्वार स्थित गहलौत ट्रेवल्स से टिकट की बुकिंग की थी, वो भी इसके लिए उन्होंने टिकटों के दाम से अधिक राशी चुकाई, बावजूद इसके उन्हें दिनभर इंतजार कराया गया। यात्री ने आरोप लगाया कि, 6,750रूपये मूल्य के टिकट के लिए उनसे लगभग दिया दोगुने रूपये की राशी ली गई। इस पर यात्रियों ने मामले की शिकायत रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी से की है। मामले में एसपी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में सीओ गुप्तकाशी अभय कुमार सिंह को जाँच सौंपी गई है। वहीँ हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि, मामले के हर पहलू की जाँच की जा रही है।